मेरी सक्सेस के पीछे चार महिलाओं का हाथ है- सलमान
ग्रैंड फिनाले में एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने सलमान से पूछा- आपके सफलता के पीछे कितनी महिलाओं का हाथ है। इससे पहले भाईजान जवाब दे पाते आयुष्मान ने कहा- कितनी ड्रीम गर्ल्स? इस पर सलमान ने कहा- ‘4 महिलाएं…दो मां और दो बहनें।’
सलमान ने कहा कि बिग बॉस के घर का बाथरूम कभी भी इतना साफ नहीं दिखता था, जितना बिग बॉस OTT 2 में दिखता था। उन्होंने इसे साफ रखने के लिए कंटेस्टेंट पूजा भट्ट की तारीफ करते हुए कहा- मैंने बाथरूम साफ किए हैं, जब मैं बोर्डिंग स्कूल में रहता था। मुझे अपना काम खुद करने की आदत है और यहां तक कि जेल में भी। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0