क्यों नीलाम हो रहा सनी देओल का आलीशान बंगला!
गदर फेम सनी देओल ने मुंबई के इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देना था, जिसे वह अभी तक चुका नहीं पाए. ऐसे में बैंक ने विज्ञापन के जरिए इसकी नीलामी की जानकारी दी है. इसक नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है.
सनी देओल यह बंगला काफी आलीशान है, जिसमें पार्किंग से लेकर स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन और आराम करने वाली सभी सुविधाएं हैं. यह बंगला देखने में भी काफी लग्जरी है. वहीं चारों ओर से यह प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है.
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0