अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार

विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर के बाद विरोध के सुर महू में भी उठने लगे हैं। महू में होर्डिंग लगाकर मंत्री उषा ठाकुर का विरोध भाजपाइयों ने शुरू कर दिया है। ठाकुर को बाहरी बताकर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की जा रही है।
इससे पहले इंदौर के विधानसभा 1 में सुदर्शन गुप्ता, विधानसभा 5 में महेंद्र हार्डिया और राऊ में मधु वर्मा के विरोध के बाद महू विधानसभा सीट पर मंत्री उषा ठाकुर का विरोध शुरू हो गया है। डॉ. अंबेडकर नगर मंडल में बैठक लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे तो होर्डिंग को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, लेकिन वह गोलमोल जबाव देकर हंसते हुए आगे निकल गए।
यह विरोध डॉ. अंबेडकर नगर मंडल में बैठक लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पहुंचने के पहले जताया गया था। भाजपा में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी मंत्री का विरोध हो रहा है। पार्टी में विरोध करने वाले खुलकर तो सामने नहीं आ रहे लेकिन अंदरूनी हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले भाजपा संगठन के नेता ही हैं।
शनिवार देर रात महू शहर में ‘अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार’ के होर्डिंग लगा दी गई। होर्डिंग के नीचे किसी व्यक्ति या नेता के नाम के जगह भाजपा परिवार महू विधानसभा लिखा हुआ है। होर्डिंग लगने के बाद शहर सहित विधानसभा क्षेत्र में चर्चा गर्म है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा उठ रहा है।