राशि अनुसार राखी बांधना होता है शुभ
वृश्चिक- इस राशि वाले भाई के लिए यदि बहन लाल,हरे,पीले रंग की राखी बांधती है तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है।
धनु- रक्षाबंधन पर इस राशि वाले भाइयों को पीले,केसरिया एवं सुनहरे रंग की राखी बांधना सबसे शुभ माना गया है।
मकर- मकर राशि वाले भाइयों को रक्षाबंधन पर नीला या मिश्रित रंग की राखी बांध सकते हैं।
कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए गहरा रंग शुभदायी होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर इसी रंगों की राखी बांधें।
मीन- इस राशि वाले जातकों को सुनहरे और पीले रंग की राखी बंधवाना बहुत शुभ रहेगा।
कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि वाले इस रंग की बांधे राखी
कर्क राशि :-
इस राशि के भाई की कलाई में चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे ।
सिंह राशि :-
सिंह राशि के जातकों की कलाई में गोल्डन पीले रंग की राखी बांध सकती हैं ।
कन्या राशि:-
कन्या राशि के जातकों को गणेश जी के प्रतीक वाला रक्षासूत्र बांधे ।
तुला राशि :-
इस राशि के जातकों को अपनी बहन से नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए।