इंदौर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की तैयारी तेज
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है। टीसीएस स्टेशन से लेकर डिपो तक सिग्नल सिस्टम, पॉवर सप्लाय नेटवर्क, स्टेशन पर प्री कास्ट छत डालने का काम जारी है। संचालन के लिए बिजली सप्लाय सेंट्रलाइज्ड होगी। इसके लिए पॉवर हाउस डिपो में ही बनाया है।
यहां से ट्रैक पर लगी एल्युमिनियम की थर्ड रेल में बिजली सप्लाय होगी। संचालन भी डिपो से ही होगा। इसके लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बन रहा है। यहीं से मेट्रो को निर्देश दिए जाएंगे। स्टेशन पर एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। अफसरों के अनुसार ट्रायल रन के लिए सभी स्टेशन की जरूरत नहीं है। इसलिए तीन स्टेशन टीसीएस, बड़ा बांगड़दा, गांधीनगर को तैयार कर रहे हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0