अमिताभ बच्चन को डर कि कहीं AI उनकी जॉब न छीन ले।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) AI से डर लगता है। बिग बी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें होलोग्राम में न बदल दिया जाए। दरअसल शो में आए एक कंटेस्टेंट ने AI की बात छेड़ दी।
उसने कहा कि आने वाले वक्त में AI क्रिएटिव लोगों की भी जॉब खा जाएगा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें भी इस चीज का आभास होता है कि कहीं AI उनकी जॉब न छीन ले।
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मुझे भी डर है कि कहीं मुझे होलोग्राम में न बदल दिया जाए। मुझे कभी-कभार एक कमरे में ले जाया जाता है, जहां पहले ही बहुत सारे कैमरे मौजूद होते हैं। कई एंगल और एक्सप्रेशन से मेरी तस्वीरें ली जाती हैं। पहले आइडिया नहीं था, बाद में पता चला कि मेरे एब्सेंस में इसका यूज किया जाएगा।’
बिग ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘इन्हीं सब वजहों से लगता है कि AI हमारी जॉब ले लेगा। अगर मैं कभी जॉबलेस हो जाऊं तो मेरी मदद कर देना। हमें काम मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं।