डंकी पर काम कर रहे हैं शाहरुख खान
हाल ही में शाहरुख खान ने कहा कि उनकी अगली फिल्म डंकी एक प्रॉपर राजकुमार हिरानी फिल्म होगी और इस फिल्म में ऑडियंस को कॉमेडी के साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। इस साल नौ महीनों में शाहरुख ने दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं- पठान और जवान। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख की अगली फिल्म अगले साल तक पोस्टपोन हो सकती है।
शाहरुख अपनी अगली फिल्म- डंकी पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन, कुछ ही दिनों पहले प्राइम वीडियो पर पठान की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। वहीं जवान साल के अंत तक OTT पर आ सकती है। इस ऐसे में फिल्ममेकर्स डंकी के लिए नई रिलीज डेट प्लान कर रहे हैं और फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0