वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 में अक्षय बिना फ़ीस काम करेंगे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट् में सू्त्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि जब अक्षय कुमार को ये भनक लगी की ‘हेरा फेरी -3’ में एक्टर कार्तिक आर्यन उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं, तो अक्षय ने फिल्म मेकर्स टीम के साथ अपने सारे मतभेद सुलझाने का फैसला किया. सूत्र ने दावा किया कि कार्तिक आर्यन के रिप्लेसमेंट की खबरें बाहर आने के बाद अक्षय ‘बहुत दुखी’ थे. इसके साथ ही जब उन्होंने देखा कि उनके फैंस इस रिप्लेसमेंट से खुश नहीं हैं तो उन्होंने फैंस की प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संग उन सभी मतभेदों को सुधारने का फैसला किया.अब सूत्र ने दावा किया कि अक्षय आने वाली फिल्म में अपने पॉपुलर किरदार राजू और राजीव के रूप वापस आने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट् में भी बताया गया है कि अक्षय कुमार ये जानते हैं कि फिरोज नाडियाडवाला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे में वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म ही उन्हें इस स्थिती से उबार सकती है. इसलिए फिल्म को फ्लोर तक ले जाने के लिए अक्षय ने सबसे पहले अपनी फीस छोड़ने के प्लान किया है. वह इस फिल्म के लिए एक भी रुपये नहीं लेंगे. हालांकि अगर वह फिल्म प्रॉफिट शेयर करेंगे.