झकास बोलना है तो अनिल कपूर से परमिशन लेनी होगी।
आपने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को कई बार झकास बोलते हुए सुना हाेगा पर अब अगर आपको झकास बोलना है तो अनिल कपूर से परमिशन लेनी होगी। बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने झकास और अनिल कपूर से जुड़े निक नेम जैसे कि मिस्टर इंडिया, AK और मजनू भाई के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
अनिल ने हाल ही में अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में एक्टर ने अलग-अलग संस्थाओं को बिना उनकी सहमति के उनका नाम, आवाज, इमेजेस और निक नेम का उपयोग करने पर रोक लगाने की मांग की थी।
अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्टर के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए उनकी सहमति के बिना उनके नाम, इमेज या आवाज के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0