जन आर्शीवाद यात्रा में स्टूडेंट्स का हंगामा
इंदौर में जन आर्शीवाद यात्रा में हंगामा और विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जहां शहर में यात्रा का जमकर विरोध हुआ था वहीं गुरुवार को जिले की सांवेर विधानसभा में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा में विवाद हो गया। दरअसल, अरविंदो नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट को यात्रा के दौरान ज्ञापन देने के लिए आए थे। लेकिन सिलावट ने स्टूडेंट्स को पहले मंच और बाद में यात्रा के वाहन से दुत्कारते हुए नीचे उतार दिया। इसके बाद सभी विद्यार्थी लामबंद होकर कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए यात्रा में घुसे तो पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स से बदतमीजी करते हुए उन्हें यात्रा से बाहर कर दिया।
विरोध कर रहे स्टूडेंट्स ने बीजेपी नेताओं और पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बीजेपी मुर्दाबाद और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्टूडेंट वैष्णवी कौशल ने बताया कि हम ज्ञापन देने आए थे। लेकिन वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा हमें मारा गया और हमारे साथ बदतमीजी की गई।
बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा स्टूडेंट ज्ञापन देने के लिए अरविंदो के सामने जमा हुए थे। यात्रा में ज्ञापन सौंपने वाले स्टूडेंट्स अरविंदो कॉलेज के बीएससी नर्सिंग में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अरविंदो कॉलेज हमारी 4 साल से एग्जाम नहीं करा रहा है, इसलिए हम ज्ञापन सौंपने जन आशीर्वाद यात्रा में आए थे।