भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है
इंदौर-1 में प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी सियासत तेज हो गई है। भाजपा महासचिव और प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने नाम लिए बगैर इंदौर-1 के विधायक संजय शुक्ला पर निशाना साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर-1 में 5 साल में भोजन-भंडारे तो बहुत हुए हैं लेकिन इसमें तो हमारी पीएचडी है। इधर, इसके जवाब में इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय कुछ भी बोलते रहते हैं। यदि इतने बड़े नेता हैं तो तीन नंबर छोड़कर यहां क्यों आना पड़ा, लड़ते वहीं से।
दरअसल, टिकट होने के बाद से ही विजयवर्गीय इंदौर-1 में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं। चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि देश में मोदी जी, प्रदेश में शिवराज जी और इंदौर में हमारे महापौर जी विकास का काम कर रहे हैं। हम सब मिलकर अब इस 1 नंबर विधानसभा में भी विकास करेंगे। पिछले 5 सालों से विकास रुक गया था। भोजन भंडारे जरूर हो रहे हैं, लेकिन भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है। हमारा मुकाबला कौन करेगा।