नीतू सिंह फिल्म बाॅबी में काम करना चाहती थीं
नीतू सिंह की मां चाहती थीं कि फिल्म बाॅबी में उनकी बेटी लीड रोल में दिखें। इसके लिए उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर नीतू सिंह का कास्ट करने के हित में नहीं थे।
वजह ये थी कि नीतू ने इससे पहले फिल्म दो कलियां जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। राज कपूर फिल्म के लिए एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। इस वक्त हर के इंसान के मन में यही सवाल था कि ऋषि कपूर के अपोजिट किसे कास्ट किया जाएगा।
डिंपल कपाड़िया के पिता चुन्नीभाई कपाड़िया की भी इच्छा थी कि उनकी बेटी राज कपूर की फिल्म की हीरोइन बनें। इसके लिए उन्होंने बेटी डिंपल से कहा कि वो राज कपूर के सामने फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट दें। पिता की बात मान कर डिंपल ने आरके स्टूडियो में टेस्ट दिया। यह वह शॉट था जहां वह एक सीढ़ी से उतरती है और ऋषि कपूर को गले लगाती है। डिंपल ने इस शाॅट को बखूबी प्ले किया और सिलेक्ट हो गईं।