सीएम के सामने मालिनी गौड़ का विरोध
भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची आने के बाद से ही इंदौर सहित प्रदेशभर में बगावत का दौर जारी है। लेकिन इंदौर में यह बगावत लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ के सामने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से इंदौर-4 के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक को टिकट नहीं देने की बात कहीं। जिस पर सीएम ने भी कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए आश्वासन दिया कि विचार किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब विधायक मालिनी गौड़ से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से बात नहीं हो पाई।
इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ पर परिवार-वाद का आरोप लग रहा है। विरोधियों का कहना है कि इंदौर 4 पर पहले 15 साल लक्ष्मण सिंह गौड़ ने चुनाव लड़ा। उनके बाद यहां से 15 साल से उनकी पत्नी मालिनी गौड़ को टिकट दिया जा रहा है। वहीं अब विधायक मालिनी गौड़ का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा है तो वह अपने बेटे एकलव्य गौड़ के लिए टिकट मांग रही हैं। इस सीट पर 1993 से गौड़ परिवार ही चुनाव लड़ रहा है।