प्रेमचंद गुड्डू ने बेटी रीना के कॉलेज की लीज निरस्त की
कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधायक प्रेमचंद गुड्डु के घर में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके और इनकी बेटी रीना बौरासी सेतिया के बीच राजनीतिक लड़ाई से तो सभी वाकीफ थे अब ये लड़ाई राजनीति के मैदान से निकल कर थाने कचहरी तक आ गई है हो सकता है आगे यह लड़ाई और तेज भी हो। फिलहाल दोनों के बीच का यह विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया है।
गुड्डू की बेटी रीना सैतिया के पति आशीष सैतिया का कहना है कि, कॉलेज अब भी पुराने परिसर अजीत क्लब की जमीन पर चल रहा है। उन्होंने लीज निरस्त करने की सूचना दी है लेकिन इसका कोई पत्र नहीं आया है और इस पर हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। कॉलेज में शनिवार को हमारे अकाउंटेंट कागज लेने गए थे, तब अजीत बौरासी व अन्य 10-15 लोग वहां पहुंच गए और चोरी के आरोप लगा कर विवाद किया। हमें फोन आया तो मैं और रीना वहां गए और समझाया कि अभी तो कॉलेज भवन हमारा ही है और हम वहां चोरी क्यों करेंगे कागज तो हमारे ही है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और एक-दूसरे खिलाफ आवेदन लगा दिया। उधर यूनिवर्सिटी ने भी अजीत क्लब द्वारा जमीन की लीज निरस्ती का पत्र देने के बाद कॉलेज को नोटिस दे दिया है। वहीं सैतिया का कहना है कि हमारी लीज 30 साल की है जो साल 2009 में हुई थी, अब हमें परेशान किया जा रहा है।