विजयवर्गीय के सामने संजय तो मेंदोला के सामने चिंटू
कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को मौका दिया है। हालांकि पहली सूची में अधिकांश वो सीटें हैं जहां सिंगल नाम थे। पार्टी ने इंदौर की 9 विधानसभा में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 3 सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी होल्ड रखी सीटों पर दूसरी सूची में उम्मीदवार घोषित करेगी।
इंदौर की सीटों पर कांग्रेस ने इंदौर 1 से संजय शुक्ला, नंबर 2 चिंटू चौकसे, नंबर 4 से राजा मंगवानी राऊ सीट से जीतू पटवारी, सांवेर से रीना बौरासी, देपालपुर से विशाल पटेल को मौका दिया है। कांग्रसे ने तीन नंबर,पांच नंबर और महू को अभी होल्ड पर रखा है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0