ये बंधन तो प्यार का बंधन है

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आसाराम के समर्थकों की संस्था के एक कार्यक्रम में गाना गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विजयवर्गीय ये बंधन तो प्यार का बंधन है गाना गा रहे हैं। मंच पर बैकग्राउंड में आसाराम की बड़ी तस्वीर भी लगी है।
विजयवर्गीय का ये वीडियो इंदौर विधानसभा क्रमांक -1 क्षेत्र में नृसिंह वाटिका का बताया जा रहा है। रविवार रात को यहां श्री योग सेवा समिति ने भजन संध्या का आयोजन किया था। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। जहां उन्होंने गाना गाया।
कैलाश के वीडियो पर कमलनाथ से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा -सबसे ज्यादा तो आसाराम के यहां हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जाते थे। मैं भी जाता था। लेकिन जो बात सामने आई, कानूनी कार्रवाई हुई।