जीतू पटवारी और चरण सिंह सापरा ने शिवराज को नाम दिया ‘नकलची-ठगराज’

0

इंदौर में मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा, मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस का वचन पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पटवारी ने शिवराज को जहां नकलची सीएम कहा तो वहीं सापरा ने उन्हें ठगराज नाम दिया। वहीं सापरा ने वचन पत्र पर बात करते हुए कहा कि एक साल में तैयार हुए वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदु, 1290 वचन और 101 गारंटी हैं।

पटवारी ने आगे कहा, हमने कहा कि हम नारी सम्मान लाएंगे 15 सौ रूपए देंगे। शिवराज जी जैसे नकलची मुख्यमंत्री प्रदेश में ही नहीं पूरी दुनिया में नहीं हो सकते। जैसे ही हमने 15 सौ रूपए देने की बात कही उनका प्रेम उमड़ा और वह बोले की मैं भी दूंगा। 12 सौ, 15 सौ, 17 सौ और 3 हजार रुपए दूंगा। हमारे विजन को हमने फिर मूर्त रूप देकर वचन पत्र में शामिल किया है। इंदिरा गृह ज्योति योजना को हमने पहले भी चालू किया था, जिसे फिर चालू करेंगे। 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ को वापस शुरू करेंगे। जिसमें कोई जात-पात का भेद नहीं होगा। राजा हो या फकीर सबको इसका लाभ मिलेगा। वहीं पुरानी पैंशन योजना को कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से लागू करेगी यह हमने वचन दिया है।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *