चार उम्मीदवारों के नामांकन जमा
इंदौर में गुरुवार को कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया। इनमें तीन कांग्रेस के हैं जबकि भाजपा के केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया है। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा करने के लिए अब चार दिन और शेष हैं। गुरुवार को सबसे पहला नामांकन इंदौर-3 के कांग्रेस उम्मदीवार दीपक जोशी (पिंटू) ने जमा किया। जोशी ने कहा जनता का अपना उम्मीदवार हूं उनका भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। इनके बाद इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और राऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू पटवारी ने फॉर्म जमा किया। राऊ से ही भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने भी गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा किया।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0