शिवराजसिंह चौहान शनिवार को इंदौर में
मुख्यमंत्री शाम 5.30 बजे महू विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के समर्थन में आजाद मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.15 बजे राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में तेजाजी चौक राऊ में सभा लेंगे। शाम 7 बजे विधानसभा क्षेत्र-5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया के समर्थन में शास्त्री उद्यान शैलबी हास्पिटल के पास सभा को संबोधित करेंगे। शाम 7.30 बजे विधानसभा क्षेत्र-3 के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में गाड़ी अड्डा पर सभा लेंगे।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0