बाली उम्र में ही शादी कर चुकीं हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं
दिव्या भारती उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं जिन्होंने बेहद कम समय और कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. फिल्मों में काम करते हुए उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से प्यार हो गया था और उन्होंने 18 साल की उम्र में ही उनसे शादी कर ली थी. हालांकि शादी के एक साल बाद ही उनका निधन हो गया था.
नीतू कपूर का नाम एक दौर में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. इस बीच उन्हें एक्टर ऋषि कपूर से प्यार हो गया और महज 21 साल की उम्र में उन्होंने उनसे शादी कर ली.
फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैदराबाद की एक राजकुमारी भी हैं. उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी की थी. हालांकि शादी के चार साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया था.