AI से बना रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो
रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो सामने आया है, जिसे AI के जरिए बनाया गया। वीडियो में देखा गया है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा है। उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बना दिया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय की अपनी को-स्टार रश्मिका के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने जल्द ही दोषियों के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की है। बिग बी के साथ फैंस भी रश्मिका के सपोर्ट में खड़े हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आने पर एक्ट्रेस का भी बयान सामने आया है।
रश्मिका के अलावा कई लोग साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। AI के बढ़ते इस्तेमाल से ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0