PM मोदी के नाम का जादू इंदौरवासियों के सिर चढ़कर बोला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का जादू एक बार फिर इंदौरवासियों के सिर चढ़कर बोला। शहर की सड़कों पर उमड़ी बेहिसाब भीड़ ने फिर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री लोकप्रियता के मामले में अब भी अन्य सभी नेताओं से बहुत आगे हैं। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने, उनकी फोटो अपने मोबाइल से खींचने को भीड़ लालायित नजर आई। राजनेता भी पीएम से मुलाकात के आकांक्षी होते हैं। हालांकि आम दिनों में यह इतना सुलभ नहीं होता, लेकिन चुनावी मौसम में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ता के बीच भी यह दूरी कम हो जाती है। बीते दिनों में मोदी कई मौकों पर इंदौर आए और कार्यकर्ताओं से सहजता से भेंट भी की। यह उनके लिए भी जीवनभर याद रखने वाला प्रसंग बन गया। पीएम की यह सहजता ही उन्हें खास बनाती है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0