लव जिहाद कानून अच्छा है या बुरा एमपीपीएससी इंटरव्यू में पूछा
लव जिहाद को जो कानून बना है, उसके क्या प्रावधान है। ये अच्छा है या बुरा है? ये सवाल एमपीपीएससी की 2020 की परीक्षा में टॉपर रही निधि भारद्वाज से इंटरव्यू में पूछा गया था। निधि को लव जिहाद कानून के प्रावधान तो पता नहीं थे, लेकिन ये क्या होता है, ये जरूर इंटरव्यू बोर्ड को उन्होंने बताया।
उन्होंने बताया कि जिहाद का शाब्दिक अर्थ होता है काफिरों के खिलाफ युद्ध करना है। इसमें एक पर्टिक्यूलर कम्युनिटी दूसरे समुदाय की महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करती है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार रात में पीएससी 2020 का रिजल्ट जारी किया। इसमें इंदौर की निधि भारद्वाज को दूसरा स्थान मिला है। महिला वर्ग में वे पहले स्थान पर रही। निधि भोपाल की रहने वाली हैं, लेकिन पढ़ाई उनकी इंदौर में ही हुई है। यहीं रहकर उन्होंने परीक्षा की तैयारी की।