गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में सक्रिय
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनितिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश स्तर के साथ ही अब राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने प्रदेश में दौरे शुरू कर दिए है। गृहमंत्री अमित शाह भी पूरी तरह से प्रदेश में सक्रिय हो चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं की नाराजगी के फिडबैक के बाद उनकी सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरने के लिए अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू हाेंगे। भाजपा भी शाह के दौरे से अपने बूथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी, क्योंकि भाजपा के चुनाव जीत का दारोमदार बूथ कार्यकर्ता पर ही होता है, इसलिए इंदौर संभाग के पुराने सक्रिय बूथ कार्यकर्ताओं को फिर से एक्टिव किया जाएगा। इन कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर जल्द ही इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बैठक कर इनकी नाराजगी दूर करेंगे।