सारा ने बिंदी लगाकर कराया फोटोशूट
वीडियो में सारा अलग- अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने बिंदी लगाकर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘विंटेज बिंदी’। इससे पहले सारा ने कवर पेज का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह सिल्की ग्रीन साड़ी में दिखाई दीं। फोटो सामने आते ही कुछ लोगों सारा की तारीफ कर रहे तो कई लोग उनके एक्सप्रेशन और ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0