अश्विन जोशी और सत्यनारायण पटेल फिर रेस में
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चयन समिति ने बड़ा फैसला लिया है। स्पष्ट रूप से संकेत दिए हैं कि जो दावेदार तीन बार चुनाव हार चुके हैं, उन्हें टिकट स्पेशल केस में ही दिया जाएगा। इसके चलते इंदौर में महू सीट पर कांग्रेस को नया चेहरा ढूंढ़ना पड़ सकता है तो इस क्राइट एरिया के हिसाब से दो बार हार चुके कांग्रेस के दो पूर्व विधायक रेस में बने हुए हैं।
सूत्रों ने बताया एक दिन पहले कांग्रेस ने यह फैसला किया था। सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश की 230 में से 25 से 30 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। इस बैठक में शामिल हुए कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन कांतिलाल भूरिया ने कहा कि तीन से हार वाले फैसले पर मोहर लगाई गई है। यह भी संकेत दिए हैं कि सितंबर में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 66 से 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।