एक्ट्रेस को मिलती थी रेप की धमकी
जैस्मीन भसीन ने ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss) पार्टिसिपेट कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने अपने गेम प्लान और व्यवहार से अपने फैनबेस का विस्तार किया था. इसी सीजन में उनके दोस्त रहे अली गोनी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और ऑडियंस को दोनों की केमेस्ट्री भी खूब पसंद आई थी. अब अली और जैस्मीन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जैस्मीन एक इंटरव्यू में बताया कि उनके शो से बाहर निकलने के बाद उन्हें सीजन में एक कंटेस्टेंट रहे फैंस की तरह से रेप के धमकियां मिल रही थी. इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ा था.
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0