पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा। आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आते ही सांवलिया सेठ, भारत माता के जय के उद्घोष किए। पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है वह आज यहां चित्तौड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं खुली जीप में नहीं आता तो मुझे पता नहीं चलता कि चित्तौड़गढ़ में इतनी भीड़ है। मौके पर वसुंधरा राजे, अर्जन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड सहित राजस्थान के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं।