24 घंटे में इंदौर में ढाई इंच पानी बरसा
पश्चिमी विक्षोभ-चक्रवाती घेरा बनने के साथ दो अन्य मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। इससे पूरे प्रदेश का मौसम बदल गया है। इंदौर में रुक-रुककर हो रही बेमौसम बारिश सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे कंपकंपी छूट गई। इंदौर में 24 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश हुई। इससे पारा भी पांच डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे ठिठुरन बढ़ गई।
इंदौर में रविवार शाम चार बजे से पानी बरसना शुरू हुआ, जो सोमवार को सुबह साढ़े दस तक गिरता रहा। दोपहर तीन से साढ़े चार बजे भी शहर के कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र में 52.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं रीगल क्षेत्र में 64 मिमी यानी करीब ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई। यह दस वर्षों में नवंबर में सर्वाधिक मासिक बारिश हुई है। वैसे अब तक 24 घंटे के भीतर यह सर्वाधिक बारिश रही। दिन के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। रात का तापमान भी सीजन में पहली बार 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जो शनिवार रात के तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम था। सर्द हवा चलने से पारा लुढ़क गया।