300 करोड़ क्लब में शामिल हुई अवतार 2
अवतार 2 ने भारत में रिलीज के 15वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 316.75 करोड़ हो गई है। इसी के साथ अब ये फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ गई है।
एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में 373.22 करोड़ की कमाई की थी। ऐसी उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। अवतार 2 ने इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
अवतार 2 भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने एवेंजर्स इनफिनिटी वार के कलेक्शन करने को कब का पीछे छोड़ दिया है।
अवतार 2 की कमाई का सिलसिला ऐसे ही चलता रहे तो ये आने वाले दिनों में इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के 373.22 करोड़ के टोटल कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हॉलीवुड फिल्मों में द जंगल बुक और द लॉयन किंग जैसी फिल्में भी हैं।