सेल्फी लेने आए फैन पर भड़कीं राखी सावंत
राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्हें हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए उनके करीब आ गया, जिसके बाद राखी नाराज हो गईं और उस पर भड़क गईं। राखी ने उनसे कहा, ‘थोड़ा दूर से भाई, मैं शादीशुदा हूं।’ इसके बाद फैन ने जवाब देते हुए कहा, ‘अरे हां हां।’ इसके बाद भी राखी का फैन उनके साथ और फोटो लेने लगा। इसपर राखी ने कहा, ‘पहले की बात अलग है, आप मुझे छू नहीं सकते, चलिए बस हो गया।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0