पठान के विरोध के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में जमकर हुई नारेबाजी

शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध के बाद इंदौर में धर्म विशेष के खिलाफ बुधवार को जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद उपजे सांप्रदायिक विवाद में छत्रीपुरा पुलिस ने चार युवकों की पहचान कर उन्हें गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। वहीं बड़वाली चौकी पर भीड़ इकट्ठा कर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सदर बाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर चंदन नगर में भी एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता से फिल्म के दौरान नारेबाजी करने पर मुस्लिम युवकों ने मारपीट की। जिसमें पुलिस ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथियों को आरोपी बनाया है।
कस्तूर सिनेमा के बाहर हुई नारेबाजी में वर्ग विशेष के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव किया था। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बड़वाली चौकी, छत्रीपुरा, खजराना और शहर के अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भीड़ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगी थी। बड़वाली चौकी पर युवकों ने धर्म को लेकर जमकर नारे लगाए। यहां सदर बाजार थाने के स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दहशत के चलते दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली थी। रात में सिपाही की शिकायत पर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों पर इकट्ठा होकर दूसरे समुदाय के प्रति शत्रुता,घृणा,वैमनस्य की भावना फैलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां DCP और ACP सहित कई अफसर मौके पर मौजूद थे। लेकिन भीड़ को देखकर उन्होंने थाने के स्टाफ को आगे कर दिया। बाद में यहां फोर्स बुलाना पड़ा। देर रात तक यहां पुलिस बल तैनात रहा।