धनुष ने पेरेंट्स को गिफ्ट किया 150 करोड़ का बंगला
साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपने पेरेंट्स के लिए चेन्नई में एक बंगला खरीदा है। उन्होंने चेन्नई के पोएस गार्डन का ये घर अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है। महाशिवरात्रि के मौके पर धनुष ने इस नए घर का गृह प्रवेश किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष के इस आलीशान बंगले की कीमत करोड़ों में है।
धनुष के फैन पेज ने गृह प्रवेश सेरेमनी की कई फोटोज शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में धनुष ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पिता ने ब्लू शर्ट और क्रीम मुंडू(पारंपरिक पोशाक) पहना है। धनुष की मां ने ब्लू और पिंक साड़ी कैरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष के इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0