कैलाश विजयवर्गीय बने ‘चाचा चौधरी’
इंदौर में हास्य कवि सम्मेलन बजरबट्टू में हर बार की तरह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अलग वेशभूषा में नजर आए। इस बार वे कॉमिक्स के मशहूर किरदार ‘चाचा चौधरी’ बने। वहीं पूर्व विधायक और भाजपा नेता जीतू जिराती ‘साबू’ के लुक में नजर आए। हिन्द मालवा संस्था ने रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें देशभर के कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन से पहले शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों लोग शामिल हुए।
चाचा चौधरी वाले लुक के बारे में विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं। जिसके पास अनुभव की पूंजी है। बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए मैंने यह किरदार निभाया। मेरे साथ साबू के रूप में जीतू जिराती भी हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0