BJP में 7 नेता CM के दावेदार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित CM उम्मीदवारों पर बयान देकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा दी है। उन्होंने कहा, भाजपा में 7 लोग CM बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं।
भूपेंद्र सिंह, भार्गव जी (गोपाल भार्गव), नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा तैयारी में हैं कि कब मौका मिल जाए। लेकिन, मौका नहीं मिलेगा। शपथ ग्रहण होगा तो नवंबर-दिसंबर में कमलनाथ जी मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए दिग्विजय सिंह पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को वह सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।
दिग्विजय के इस बयान पर BJP के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, मिस्टर बंटाधार फिर झूठ बोलकर मध्यप्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जनता के बीच जाता हूं, तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं।