कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर के हीरानगर में टैंकर पहले भरने की बात पर बीजेपी नेता को कांग्रेस पार्षद ने थप्पड़ जड़ दिया। मामले ने तूल पकड़ा। घटना शनिवार शाम की है। मामले में शनिवार शाम को ही पार्षद के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज करा दिया।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक सुखलिया निवासी बीजेपी नेता कपिल पाठक की शिकायत पर कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ 323, 294, 506 की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
मामला जोन नंबर 5 के हाई ड्रेन पानी की टंकी का है। यहां पार्षद राजू भदौरिया के टैंकर लगे थे। कपिल पाठक ने कहा विधायक के टैंकर पहले भरे जाएं। इस बात पर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ा तो कांग्रेस पार्षद भदौरिया ने कपिल के साथ मारपीट कर दी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0