इंदौर में पकड़ी 2.40करोड़ की अफीम
इंदौर में NCB को मुखबिर से खबर मिली कि ट्रक क्रमांक GJ02Z5655 का ट्रक ड्राइवर अवैध रूप से ट्रक में अफीम छुपाकर मणिपुर से गुजरात ले जा रहा है। इसके बाद तुरंत NCB अधिकारियों ने टीम तैयार की और ट्रक ड्राइवर को पकड़ने में जुट गए। कुछ छुट्टी पर थे, उन्हें भी ड्यूटी पर बुला लिया गया। 28 अप्रैल को सुबह 4 बजे से ऑपरेशन शुरू हुआ और इंदौर से गुजरात जाने वाले अलग-अलग रूट पर NCB की टीम रेकी करने लगी, हथियारों से लैस पार्टियों को तैनात कर दिया था। लेकिन सुबह से शाम हो गई थी मगर ट्रक का कोई अता-पता नहीं था।
NCB के पास ये खबर भी थी कि ट्रक ड्राइवर बेटमा बायपास पर रामदेव ढाबे पर रुकता है। इसलिए वहां खास तौर से टीम नजर रखे हुए थी। रात हो चुकी थी लेकिन ट्रक के किसी भी रूट से गुजरात की ओर जाने की सूचना नहीं मिली थी। देर रात एक ट्रक रामदेव के ढाबे पर आकर रूका। नंबर चेक किया तो वही निकला, जिसकी तलाश में इंतजार करते-करते सुबह से रात हो चुकी थी। यहां ड्राइवर रात के करीब 3-4 बजे तक रुका रहा। उसे पकड़ने के लिए कुछ दूरी पर खड़ी NCB की टीम उसके ढाबे से चलने का इंतजार कर रही थी।
ढाबे पर भी कुछ पुलिसकर्मी नजर बनाए हुए। अधिकारियों ये अंदेशा था कि ढाबे पर कार्रवाई तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग सकता है। इसलिए ट्रक में सवार होने के बाद ही उसे आगे पकड़ा जाएगा। सुबह करीब 4 बजे ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर ढाबे से रवाना हुआ। वो थोड़ा आगे चला ही था कि टोल के पास उसका इंतजार कर रही NCB टीम ने उसे रोक लिया।