कैलाशजी होते तो दीपक को घर से निकाल देते
भाजपा में उठापटक के बीच जनसंघ के समय से कई पदों पर रहे लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी जिंदा होते तो बेटे दीपक जोशी को धक्के मारकर अपने घर से बाहर निकाल देते। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कह दिया कि ‘कोई जाए, कुछ नहीं होगा, यह तो बड़बोलापन है’ मैं सत्यनारायण सत्तन और भंवरसिंह शेखावत की गारंटी लेता हूं कि वे कहीं नहीं जाएंगे।
कई लोग गए भी, लेकिन वो उनके व्यक्तिगत कारण है। व्यक्तिगत नाराजगी है। दीपक जोशी के बारे में कहा कि जब उपचुनाव हुआ था तब के पुराने अखबार निकाल कर देखना। उस समय ये था कि वे निर्दलीय फॉर्म भरने वाले हैं। शायद उन्होंने फॉर्म भर दिया था और फिर वापस लिया था।