यूट्यूब से सीखकर छापने लगा नकली नोट
इंदौर में नकली नोट छापने के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लॉकडाउन में नौकरी छूटने पर आरोपी युवक ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और घर पर ही स्कैनर, प्रिंटर की मदद से 100, 500 और 2 हजार के जाली नोट छापने लगा।
आरोपी के पास से 2 लाख 53 हजार 100 रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। कुछ जाली नोट वो सब्जी मंडी, ठेलेवालों और शराब दुकान पर चला चुका था। करीब 2 साल पहले पकड़े गए आरोपी को कोर्ट ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये इंदौर में पहला मामला माना जा रहा है, जब नकली नोट छापने पर आरोपी को उम्र कैद की सजा हुई है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0