आमिर ने जानबूझकर करवाया किसिंग सीन का रीटेक

माधुरी को कई फिल्में मिलीं, लेकिन उन्हें टॉप एक्ट्रेस बनाने वाली फिल्म 1990 की दिल थी। आमिर खान के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई। आमिर खान अपनी मस्ती और प्रैंक के लिए पहले ही मशहूर थे, लेकिन इस बात से माधुरी अनजान थीं। एक बार आमिर ने माधुरी से कहा कि वो ज्योतिष विद्या में माहिर हैं और हाथ देखना जानते हैं। ये सुनकर माधुरी आमिर के पास पहुंच गईं। जैसे ही माधुरी ने अपना हाथ आमिर को दिया तो उन्होंने हाथ पर थूक दिया। माधुरी को मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया। यहां तक कि माधुरी उन्हें मारने के लिए हॉकी लेकर दौड़ पड़ी थीं।
ऐसे ही फिल्म के एक सीन में शर्त जीतने पर आमिर को माधुरी को किस करना था। जैसे ही शॉट ओके हुआ तो आमिर ने डायरेक्टर इंदर कुमार से कहा कि वो शॉट से संतुष्ट नहीं हैं और दोबारा इसे शूट करेंगे। करीब 5- 6 बार जब शॉट देने के बाद भी आमिर नहीं रुके तो माधुरी इंदर कुमार को देखकर समझ गईं कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है।