डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिन
बाइक पर हेलमेट न पहनने पर मुंबई पुलिस के एक्शन के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की, जिसमें वो पुलिस जीप के पास निराश खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो पोस्ट करते हुए अमिताभ ने लिखा- ‘गिरफ्तार’। चर्चित तस्वीर में अमिताभ चेक शर्ट और ब्लैक पैंट में एक पुलिस जीप के पास खड़े हैं। पोस्ट देखकर फैंस का कहना है कि बिग बी ने हेलमेट वाली घटना को लेकर मौज ली है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिन है, सर। दूसरे फैन ने लिखा- सर भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता है। तीसरे फैन ने लिखा- चलो तो आखिर में 14 मुल्कों की पुलिस आपको पकड़ने में सक्सेसफुल हुई। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने लिखा- ‘क्या वहां खाना डिलीवरी करवा सकते हैं?’, रामायण एक्टर सुनील लहरी ने लिखा- ‘सर आप अरेस्ट हुए हो या आपको किसी ने अरेस्ट किया है।’