दो साल से शादी का झांसा देकर युवती से रेप
इंदौर में शादी के दो दिन पहला रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह दो साल से शादी का झांसा देकर युवती से रेप कर रहा था। आरोपी आज रविवार को दूसरी लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधने वाला था, इससे पहले ही कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
करीब तीन साल पहले युवती एमबीए की पढ़ाई करने सिवनी से इंदौर आई। वह पढ़ाई के साथ नौकरी तलाशने लगी। इंदौर आने के एक साल बाद मार्च 2021 में सत्य साईं बिल्डिंग में इंटरव्यू के लिए पहुंची। यहां डोंगरसिंह कुशवाह (आरोपी) भी इंटरव्यू के लिए आया था। दोनों के बीच यहां जॉब के लिए बातचीत हुई। दोनों ने एक दूसरे से नंबर भी एक्सचेंज किए।
युवती भंवरकुआ इलाके में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। साथ ही किचन प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने लगी। इस दौरान डोंगरसिंह फोन-पे कंपनी में नौकरी करने लगा। नौकरी लगने के बाद दोनों अकसर फोन पर बात करने करते थे। उनकी कुछ मुलाकातें भी हुईं।
युवती ने पुलिस को बताया कि डोंगरसिंह ने मुझे कहा कि उसे शिवपुरी में अच्छी कंपनी में नौकरी मिली है। सैलरी भी अच्छी है। वह कंपनी जॉइन करना चाहता है और इसलिए उसे शिवपुरी जाना होगा। युवती ने पूछा कि शादी कब करेंगे? इस पर डोंगरसिंह ने कहा कि वह तो उसके साथ इंजॉय और टाइमपास कर रहा था। यह सुनकर युवती परेशान हो गई। शिवपुरी जाने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।
परेशान युवती ने यह बात अपनी सहेली और उसके दोस्त को बताई। युवती के पास डोंगरसिंह के घर का पता था, इसलिए वह अपनी सहेली और दोस्त के साथ आरोपी के ग्वालियर स्थित घर पहुंच गई। उसने डोंगरसिंह के माता-पिता को सबकुछ बताया। जब माता-पिता ने बेटे डोंगरसिंह को बुलाया तो उसने युवती को पहचानने से ही इंकार कर दिया। यहीं पता चला कि डोंगरसिंह की 21 मई को शादी है।
युवती ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले 23 अप्रैल को डोंगरसिंह इंदौर आया। उसने युवती को मिलने बुलाया। यहां उसने 1 लाख रुपए दिए। कहा मैं तुम्हें समय-समय पर रुपए भेजता रहूंगा। हर माह घर चलाने के लिए पेमेंट भी भेजूंगा। पूरा मामला यहीं खत्म करो। नहीं तो मेरी शादी टूट जाएगी। लेकिन युवती नहीं मानी।
इस पर डोंगरसिंह ने धमकी देते हुए कहा कि अपना मुंह बंद रखो नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद युवती ने खजराना पुलिस में शिकायत की। मामला भंवरकुआ क्षेत्र का होने से पुलिस ने केस भंवरकुआ थाने में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने 13 मई को डोंगरसिंह पर रेप का केस दर्ज कर लिया।
युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि 21 मई को डोंगरसिंह शादी करने जा रहा है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी को 18 मई को ही गिरफ्त में ले लिया। पुलिस जब आरोपी के ग्वालियर के हुरावली चौराहा स्थित घर पहुंची तो वहां आरोपी युवक की हल्दी की रस्म चल रही थी। पुलिस कुछ देर वहीं रुकी और उसे गिरफ्तार कर इंदौर ले आई।