धर्म परिवर्तन के लिये धमकाया
इंदौर के खजराना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने ओर उसे धमकाने के मामले में एक आरोपी पर केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था।
खजराना पुलिस ने फैजान पुत्र फरीद खान निवासी हारून कॉलोनी खजराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 22 साल की एक युवती के साथ मारपीट कर उस पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया था। आरोपी ने 18 मई की सुबह युवती के साथ मारपीट की थी इस दौरान उसे कहा था कि वह जल्द ही इस्लाम कबूल कर ले। नहीं तो उसे जान से खत्म कर देगा। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक चार साल पहले पढ़ाई के दौरान फैजान से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनो कई दिनों तक दोस्त रहे बाद में फैजान शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने लगा। आरोपी युवती के कमरे पर भी आता जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।