2000 की नोटबदली के लिए फॉर्म भरो,आईडी प्रूफ भी दिखाओ
नोट बदली को लेकर सोमवार तक दावा किया जा रहा था कि 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए किसी तरह का आईडी प्रूफ नहीं देना होगा। पर इंदौर के बैंकों में ऐसा नहीं है। SBI में नाम-पता पूछकर ऑनलाइन एंट्री करके नोट बदले जा रहे हैं। अन्य सभी बैंकों में एक सादा फॉर्म भरवा कर ही नोट बदले जा रहे हैं। इधर, 2000 के एक नोट के बदले 500-500 रुपए के चार नोट देने से किल्लत पैदा हो गई है। एबी रोड स्कीम 54 सहित कुछ बैंकों में कैश खत्म होने से लोगों को वापस लौटा दिया गया।
दो हजार के नोट बदलाने के दिशा-निर्देश को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। मसलन एक बार में कोई व्यक्ति अलग-अलग बैंकों में जाकर 10-10 के कई नोट बदला सकता है। दोबारा कोई व्यक्ति नोट बदलवाने उसी बैंक में पहुंचा तो उसे कैसे ट्रैक किया जाएगा। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब बैंक अधिकारियों के पास भी नहीं है।