इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने पूरे 5 किमी की दौड़ लगाई।
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि गौरव उत्सव के तहत आयोजित की गई गौरव रन यात्रा में लोगों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। इंदौरवासियों को अच्छी सेहत के लिए दौड़ लगानी चाहिए। उन्होंने कहा मुख्य कार्यक्रम 31 मई को नेहरू स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शहर में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों, समाजसेवियों और संस्थाओं का सम्मान करेंगे। एआईएम के अध्यक्ष डॉ. अरुण अग्रवाल ने कहा कि गौरव रन यात्रा का एक ही उद्देश्य है कि इंदौरियों को स्वस्थ बनाना और नशामुक्त करना है। यह गौरव रन आयोजन नि:शुल्क था जिसमें प्रतिभागियों को टी शर्ट व कैप वितरित की गई।
खास बात यह कि ढाई किमी जाने के दौरान ही अधिकांश लोग थकने लग गए जबकि कलेक्टर, डॉ. अग्रवाल नहीं थमे और उनकी दौड़ जारी रही। स्टेडियम वापस पहुंचने के दौरान उनके साथ केवल कुछ ही रनर्स ही थे। इस दौरान जैसे ही वे स्टेडियम पहुंचे तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। यह 5 किमी की गौरव रन यात्रा करीब सवा घंटे में पूरी हुई। इसके बाद कलेक्टर ने रनर्स के साथ चाय-नाश्ता कर उनका आभार माना।