CSK की जीत पर बॉलीवुड में खुशी

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर इतिहास रचा है। टीम ने पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की। 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच IPL का फाइनल खेला गया, जहां जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 6 और 4 रन बनाकर CSK को जीत दिलाई। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो सालों से चेन्नई को सपोर्ट करते आए हैं। ऐसे में यह मौका सभी CSK फैंस के लिए बेहद खास रहा। रणवीर सिंह, तृषा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, कीर्ति सुरेश समेत कई सेलेब्स ने चेन्नई की जीत पर खुशी जाहिर की।
रणवीर सिंह मैच के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने मैच से जुड़े कई ट्वीट किए। CSK की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रविंद्र जडेजा, ओह माय गॉड। क्या फिनिश था, क्या फाइनल था।’
इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हार्दिक की करिश्माई लीडरशिप। इस टीम की लड़ाई और ताकत। हार के बावजूद हर तरह से विनर हैं।’