अभिषेक से कई गुना ज्यादा है ऐश्वर्या की नेट वर्थ
ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग ही नहीं, उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं. उन्होंने साल 1997 में फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. ऐश्वर्या राय एक से एक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. इतने सालों के करियर में ऐश्वर्या राय ने अपनी तगड़ी नेटवर्थ बना ली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या की संपत्ति पति अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है.
एक रिपोर्ट में बताया कि ऐश्वर्य राय की नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर है. इंडियन करेंसी के मुताबिक उनके पास 826 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. वहीं, अभिषेक बच्चन की नेट वर्थ 203 करोड़ रुपये बताई जाती है. ऐश्वर्या ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.
ऐश्वर्या राय एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. उन्हें सिर्फ ब्रैंड एंडोर्समेंट से सालभर में 80 से 90 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है. ऐश्वर्या राय बच्चन किसी भी ब्रैंड के एंडोर्समेंट के शूट के लिए एक दिन का 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह कई इंटरनेशनल ब्रैंड का चेहरा हैं.