गुरुद्वारे में सनी देओल-अमीषा बाहों में बाहें डाले दिखे
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है। फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐतराज जता दिया है सनी के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं गुरुद्वारे की मैनेजमेंट भी फिल्म टीम के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।
कमेटी को गदर-2 के एक सीन पर ऐतराज है। फिल्म का यह सीन एक गुरुद्वारे में फिल्माया गया है। इसमें सनी देओल व एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्रुप पीछे गतका करता भी दिख रहा है। फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है और शूट करते हुए यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह दृश्य पंचकूला के एमडीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में 30 मई को फिल्माया गया था। गुरुद्वारे की मैनेजमेंट प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि टीम उनके पास बैसाखी का दृश्य शूट करने के लिए आयी थी। ऐसा दृश्य शूट होंगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। फिल्म की टीम पर एक्शन लेने का विचार चल रहा है।