बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के को-राइटर और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने हाल ही में अपने उन डायलॉग्स को डिफेंड किया है जो उन्होंने फिल्म में हनुमान के किरदार के लिए लिखे थे। एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उनको बाद में भगवान बनाया है, क्योंकि उनकी भक्ति में दम था। फिल्म की रिलीज के बाद से ही मनोज विवादों में हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी हुई है।
मनोज ने आगे कहा, ‘जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको कोई शिकायत नहीं हाेगी। आपको महसूस होगा कि हनुमान का किरदार बच्चे जैसा था। वो ताकतवर थे, इंटेलिजेंट थे, पर जब वो बात करते थे तो बच्चे की तरह बात करते थे और हमने उनके कैरेक्टर को भी इसी तरह अप्रोच किया था।’
मनोज ने यह भी कहा कि उनके द्वारा लिखा गया हनुमान का यह किरदार पत्थर की लकीर नहीं है