नवाज 21 वर्षीयअवनीत कौर को किस करते हुए नजर आए
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ है। फिल्म के ट्रेलर में 49 साल के नवाज अपनी 21 वर्षीय को-एक्ट्रेस अवनीत कौर को किस करते हुए नजर आए। इसके बाद से ही उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब इस लिप-लॉक सीन पर अपना बचाव करते हुए नवाज ने एक बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यंग जनरेशन में अब रोमांस नहीं बचा है और वो नल्ली हो गई है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0